वाहन योग्य बनाई 83 किलोमीटर सड़क

संवाद सहयोगी चंबा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश सरकार की ओर से विकास

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:37 PM (IST)
वाहन योग्य बनाई 83 किलोमीटर सड़क
वाहन योग्य बनाई 83 किलोमीटर सड़क

संवाद सहयोगी, चंबा : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश सरकार की ओर से विकास के आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। चंबा सदर की बात करें तो यहां पर आज तक करोड़ों रुपये विभिन्न विकास कार्यो पर खर्च किए जा चुके हैं। कोविड- 19 वैश्विक महामारी में लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बेहतरीन कार्य करते हुए विभिन्न विकास कार्यो को पूरा किया है। यह बात सदर विधायक पवन नैय्यर ने लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोक निर्माण विभाग ने विकास कार्यो को प्रभावित नहीं होने दिया और तीव्र गति से कार्यो को अंजाम दिया है, जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर और उनकी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षो में लोनिवि मंडल चंबा के तहत 58 किलोमीटर सड़क का सुधारीकरण कार्य किया गया है। वहीं 83.735 किलोमीटर वाहन योग्य सड़क भी बनाई गई है। इसके अतिरिक्त 130.585 किलोमीटर सड़क को पक्का किया गया है। गत तीन वर्षो में तीन पुलों, 23 भवनों के साथ-साथ 20 नई सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इसके अलावा तीन वर्षो में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 34 कार्यो के लिए 11250.46 लाख रुपये, नाबार्ड के तहत 1880.26 लाख से बनने वाली पांच सड़कें व पुल तथा सीआरएफ के तहत 23.20 लाख रुपये से होने वाले तीन कार्य स्वीकृत हुए हैं। अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत सात और पिछड़ा वर्ग उप योजना के तहत 41 कार्य स्वीकृत हुए हैं। वहीं अगले दो वर्षो में विस क्षेत्र चंबा सदर में करीब 74 किलोमीटर सड़क व तीन बड़े पुलों का निर्माण तथा 40 किलोमीटर सड़क का उन्नयन कार प्रस्तावित है। नैय्यर ने कहा कि चंबा सदर के विकास के लिए तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है और सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आयोजित की जा रही हैं। लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। साथ ही वैक्सीनेशन जरूर करवाएं, ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके।

chat bot
आपका साथी