पेटेंट फ्री की जाए कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी चंबा कोरोना महामारी से बचाव में सुरक्षा कवच मानी जाने वाली कोरोना वैक्सीन को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 04:01 PM (IST)
पेटेंट फ्री की जाए कोरोना वैक्सीन
पेटेंट फ्री की जाए कोरोना वैक्सीन

संवाद सहयोगी, चंबा : कोरोना महामारी से बचाव में सुरक्षा कवच मानी जाने वाली कोरोना वैक्सीन को स्वदेशी जागरण मंच ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूटीओ) व विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूएचओ) से पेटेंट फ्री करने की मांग उठाई है। स्वदेशी जागरण मंच चंबा ने रविवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विश्व जागृति दिवस के रूप में पेटेंट फ्री वैक्सीन कार्यक्रम का आयोजन किया।

जनजातीय क्षेत्र पांगी में डा. हरीश शर्मा, डलहौजी में विनय कुमार व चबा में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को सर्व मूल्य बनाने के लिए कुछ एक फार्मा कंपनियों का एकाधिकार खत्म होना चाहिए। ताकि पूरे विश्व में आमजन को जल्द टीकाकरण का लाभ मिल सके। अन्यथा सभी लोगों को टीकाकरण करने में तीन से चार साल का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को पेटेंट फ्री करने के लिए विश्व के 20 देशों में अभियान चलाया गया है, जिसमें 130 कुलपतियों के अलावा 2200 सौ उच्च शिक्षाविदों ने हस्ताक्षर किए हैं। घातक कोरोना संक्रमण के कारण एक से डेढ़ वर्ष में ही दुनियाभर में 37 लाख से अधिक व भारत में 3.4 लाख लोग कोरोना से जंग हार गए हैं। अब कोरोना से बचाव के लिए लगने वाली वैक्सीन जल्द सभी व्यक्तियों को लग सके, इसको लेकर जागरण मंच ने इसे पेटेंट फ्री करने की मांग की है। स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डब्लयूटीओ व डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वैक्सीन को पेटेंट फ्री नहीं किया तो मजबूरन देशभर में आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी