आरटी-पीसीआर लैब की कोरोना रिपोर्ट एकदम स्टीक

मेडिकल कॉलेज चंबा में किए जा रहे कोरोना टेस्टों के बारे में कुछ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:16 AM (IST)
आरटी-पीसीआर लैब की कोरोना रिपोर्ट एकदम स्टीक
आरटी-पीसीआर लैब की कोरोना रिपोर्ट एकदम स्टीक

संवाद सहयोगी, चंबा : मेडिकल कॉलेज चंबा में किए जा रहे कोरोना टेस्टों के बारे में कुछ लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं। इस तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं कि मेडिकल कॉलेज द्वारा आरटी-पीसीआर व ट्रूनेट लैब में जो टेस्ट करवाए जा रहे हैं, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता जो बिल्कुल गलत है। यह बात मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके पुरी ने मंगलवार को कॉलेज में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण के जो भी टेस्ट किए जा रहे हैं उनकी स्टीक रिपोर्ट आ रही है। इसलिए लैब की सत्यता पर किसी भी प्रकार का प्रश्नचिह्न लगाना सही नहीं है। जिन मशीनों पर सैंपल की जांच की जा रही है, वह बिल्कुल सही हैं। साथ ही जो स्टाफ इनकी जांच कर रहा है, उसे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही तैनात किया गया है। आरटीपीसीआर पर करीब सात हजार 800 सैंपलों की जांच हुई है, वहीं ट्रूनेट में भी करीब पांच सौ सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके अनुसार बहुत कम सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैंपल जांच में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं व्यक्तिगत स्तर पर कोताही बरती गई है। नियमों का पालन नहीं हुआ है, लोग शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं। यदि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के जारी दिशानिर्देशों का सभी लोग पूरी ईमानदारी के साथ पालन करें तो कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना को सामाजिक कलंक न बनाएं। साथ ही भय का माहौल पैदा न होने दें। जो लोग किसी बीमारी से ग्रसित हैं, वे इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने वाले आहार लें। अस्पताल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन लोगों को समझना होगा कि मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की काफी कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

chat bot
आपका साथी