नायब तहसीलदार ने जागरूक किए लोग

भटियात उपमंडल के तहत आने वाली सिहुंता तहसील के तहत प्रशासनिक अन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:17 PM (IST)
नायब तहसीलदार ने जागरूक किए लोग
नायब तहसीलदार ने जागरूक किए लोग

संवाद सहयोगी, डलहौजी : भटियात उपमंडल के तहत आने वाली सिहुंता तहसील के तहत प्रशासनिक अनुमति से आयोजित होने वाले शादी समारोहों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने के प्रति प्रशासनिक अधिकारी पूरी गंभीरता बरत रहे हैं। नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी सिहुंता की अगुवाई में उड़नदस्ता भी आयोजनों से पूर्व व आयोजनों दौरान संबंधित पंचायतों में जाकर आयोजकों को कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के प्रति निर्देशित कर रहे हैं। वीरवार को नायब तहसीलदार भूपेंद्र कश्यप ने सियारा गांव, टिकरी, बिठल गांव, द्रम्मनाला गांव व मनहूता में शादी आयोजकों के घरों में जाकर उन्हें विशेष हिदायतें दीं।

chat bot
आपका साथी