पिछले सप्ताह संक्रमितों से दुगने हुए स्वस्थ

जिला चंबा में कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 04:41 PM (IST)
पिछले सप्ताह संक्रमितों से दुगने हुए स्वस्थ
पिछले सप्ताह संक्रमितों से दुगने हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेज हुई है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिलेभर में बीते सप्ताह 644 लोगों ने कोरोना को मात दी, जबकि महज 366 लोग ही संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी अब थमता नजर आ रहा है। आठ से 12 जून तक संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी रहा, वहीं 13 व 14 जून को किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। बीते सप्ताह मौत का आंकड़ा नौ रहा।

जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बीते सप्ताह के अंतिम दो दिन किसी भी संक्रमित की मौत न होने से प्रशासन व लोगों ने राहत की सांस ली है।

कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण जारी है। जिला में 14 जून तक 166132 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 7484 लोग भी शामिल हैं। टीकाकरण अभियान के साथ ही लोगों को जागरूक करने का कार्य भी जारी है, बावजूद इसके कई लोग नियमों का पालन करने से गुरेज कर रहे हैं। क‌र्फ्यू में ढील के दौरान लोगों द्वारा बाजार से लेकर अस्पताल तक शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। ऐसे में यदि संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगते हैं तो इन पर लगाम लगा पाना काफी कठिन कार्य हो सकता है। बहरहाल, जिला में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के चलते लोगों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है, जबकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से लगातार सतर्क रहते हुए नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।

---------

कोरोना की साप्ताहिक रिपोर्ट

तिथि,कुल केस,नए केस,स्वस्थ,मौतें,सक्रिय,रिकवरी रेट

08 जून,10434,53,134,02,721,18.58

09 जून,10523,89,93,03,713,13.04

10 जून,10609,86,73,01,725,10.06

11 जून,10653,44,95,01,673,14.11

12 जून,10686,33,85,02,620,13.70

13 जून,10709,23,89,00,554,16.06

14 जून,10747,38,75,00,517,14.50

-------

जिला चंबा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही स्वस्थ होने के आंकड़े में वृद्धि होना राहत की बात है। बीते दो दिन तक किसी व्यक्ति की मौत भी नहीं हुई है। ऐसे में हालात सामान्य की ओर जा रहे हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति को यह नहीं भूलना होगा कि संक्रमण का असर कम हुआ है। पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ। ऐसे में लोगों से अपील है कि नियमों का पालन करें।

-डा. जालम भारद्वाज, जिला स्वास्थ्य अधिकारी चंबा

chat bot
आपका साथी