ग्रामसभा की बैठक में विकास कार्यो पर मंथन

उपमंडल डलहौजी के तहत पंचायत पुखरी में मंगलवार को ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:30 PM (IST)
ग्रामसभा की बैठक में विकास कार्यो पर मंथन
ग्रामसभा की बैठक में विकास कार्यो पर मंथन

संवाद सहयोगी, डलहौजी : उपमंडल डलहौजी के तहत पंचायत पुखरी में मंगलवार को ग्रामसभा की बैठक का आयोजन प्रधान बीना देवी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विभिन्न विकास कार्यों के लिए रूपरेखा तैयार की। इस दौरान लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।

पंचायत प्रधान बीना देवी व उपप्रधान विशाल टंडन ने बताया कि बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच व वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन पंचायत घर में किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को 31 अगस्त तक प्रदेशभर में चल रहे टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के बारे में जानकारी दी। शिविर में 204 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। कोरोना जांच के लिए 191 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 96 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इन्हें जांच के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा भेजा गया है। शिविर के सफल आयोजन के लिए पंचायत प्रधान बीना देवी, उपप्रधान विशाल टंडन, सचिव शशी देवी, वार्ड सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया। शिविर के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया गया।

शिविर में इन्होंने दी सेवाएं

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक दर्शना ठाकुर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता वकील चंद, बाबा दित्ता, कविता शर्मा व रेखा ठाकुर, सीएचओ नंदनी देवी व नीलम देवी, स्टाफ नर्स मोनिका देवी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) पायल वर्मा, नीना शर्मा, अंजू देवी, चंदन व पायल देवी ने सेवाएं दी।

chat bot
आपका साथी