कोरेाना से महिला की मौत, 309 लोग संक्रमित

जिला चंबा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:17 PM (IST)
कोरेाना से महिला की मौत, 309 लोग संक्रमित
कोरेाना से महिला की मौत, 309 लोग संक्रमित

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिला में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। 62 वर्षीय महिला डलहौजी कैंट की रहने वाली थी। अस्वस्थ होने पर मंगलवार देर रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन बुधवार सुबह करीब 10 बजे मौत हो गई। महिला निमोनिया सहित अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी।

इसके अलावा जिला चंबा में आज तक के सर्वाधिक 309 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं 82 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने में सफलता हासिल की है। बुधवार को संक्रमित होने वाले लोगों में से सर्वाधिक लोग भुनाड़ के हैं। भुनाड़ में कुल 42 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा डाकघर भुनाड़ के तहत भलोगी में 11, होली में 11 व तीसा में 21 लोग संक्रमित हुए हैं।

इसके अलावा भटोली, जीएमसीएच चंबा, सामरा, ओहरा, मुख्य बाजार चंबा, सिमणी, मोती टिब्बा एयरफोर्स डलहौजी, कथलग, सरू, घोल्टी, अप्पर जुलाहकड़ी, मंडेरका, तकराल, मुगला, धरवाला, लोथल, मैहला, एनएचपीसी करियां, धारवीं, कुठेहड़, उलांसा, भरमौर, ग्रीमा, गरोला, सुंगरेड़, राड़ी, कांडी, सुरंगानी, समलेउ, मंजीर, डनून, तलोड़ी, ठोलुआं, सिडी, छुद्रा, बेही, बनेटू, शिकारी, सिकरी, घेका, चमोह, धड़ोग, सलोटू, सुराड़ा, नवेही, कुंड, गंड, सूहरा, लडेर, जसौरगढ़, बाथरी, माई का बाग, कजरेड, पुखरी, करियां, अरला, डमरेरा, चुवाड़ी, मोहरू, चैहली, शेरपुर, चौरा, तुरकड़ा, बनीखेत, निहारू, सदल, धनोडी, जाजड़ी, डलोर, बाथरी, योरी, बासा, मुंडी, चिलामा, गरनोटा, ककीरा, डुगरू, घटासनी, बाजड़ी, सियूं, रायपुर, मनहुता, डैंठा, खरगट, सपड़ी, बासा, टिक्कर, भडराड़ा, लवंडेरा, मेल, द्रमण, खगडुआं, हड़ई, चुकड़ा, रजोली, तीसा, कुलयावां, धारणा, दियोला, कथलग, सदर बाजार डलहौजी, गरम डलहौजी, खेर, वन विभाग विश्रामगृह डलहौजी तथा संखा गांव भी लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।

---------

जिला चंबा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं इसलिए लोगों को जागरूक व सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों से अपील है कि वे सरकार व प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देश का ईमानदारी के साथ पालन करें।

-कपिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा।

chat bot
आपका साथी