कोरोना से दो लोगों की मौत, 33 संक्रमित

जिला चंबा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव भले ही लगातार कम होता जा रहा है लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:56 PM (IST)
कोरोना से दो लोगों की मौत, 33 संक्रमित
कोरोना से दो लोगों की मौत, 33 संक्रमित

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव भले ही लगातार कम होता जा रहा है लेकिन संक्रमित लोगों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। शनिवार को चंबा जिला में कोरोना संक्रमित दो लोगों ने दम तोड़ दिया। जिले में 33 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

साहो के छतरून गांव निवासी 65 वर्षीय महिला शुक्रवार को कोरोना संक्रमित हुई थी। उसे जिला कोविड अस्पताल चंबा में भर्ती करवाया गया था। महिला ने शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे दम तोड़ दिया। महिला निमोनिया सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित थी। दूसरी मौत स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत गग्राम पंचायत प्रीणा के रैना गांव में हुई है। रैना गांव निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति आठ जून को कोरोना संक्रमित हुआ था। उसे जिला कोविड अस्पताल चंबा में भर्ती करवाया गया था। व्यक्ति ने शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे दम तोड़ दिया। यह व्यक्ति भी निमोनिया सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था। जिले में 85 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। शनिवार को कुंडी में एक, मरेडी में एक, समलेउ में एक, जूठ में एक, सेईकोठी में तीन, गुरयानी में चार, झज्जाकोठी में दो, गैहरा में दो, रजेरा में एक, चमेशनी मोहल्ला में दो, साहो में एक, कैंट डलहौजी में एक, मेल में एक, त्रिठा में एक, बनीखेत में एक, कंबली में एक, थल्ली में एक, तरेला में एक, बड़ेठी में एक, विरलोटा में एक, भरमौर में दो, अगाहरुईं में दो तथा बैरो में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कपिल शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है लेकिन खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए सभी लोग कोरोना के संबंध में जारी दिशानिर्देश का ईमानदारी के साथ पालन करें।

chat bot
आपका साथी