चार की मौत, 374 कोरोना के नए मामले

संवाद सहयोगी चंबा जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वीरवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:27 PM (IST)
चार की मौत, 374 कोरोना के नए मामले
चार की मौत, 374 कोरोना के नए मामले

संवाद सहयोगी, चंबा : जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। वीरवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन मौतें, जबकि, शहरी क्षेत्र में एक मौत हुई है। इसके साथ ही 374 लोग संक्रमण की चपेट में भी आए हैं। स्वास्थ्य खंड समोट के तहत कलहेत्र गांव में 85 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। इस व्यक्ति की सात मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद इसे घर में ही आइसोलेट किया गया था। बुधवार देर रात को इसने दम तोड़ दिया। दूसरी मौत चंबा शहर के अप्पर जुलाहकड़ी मोहल्ला में हुई है। जुलाहकड़ी की 50 वर्षीय महिला को अस्वस्थ होने पर जिला कोविड अस्पताल चंबा में बुधवार को भर्ती करवाया गया था। इसने इसी रात दम तोड़ दिया।

संक्रमण से मौत का तीसरा मामला तीसा के जसौरगढ़ का है। जसौरगढ़ निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति को भी बुधवार देररात जिला कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया था। इसने वीरवार सुबह दम तोड़ दिया। उक्त तीनों संक्रमित निमोनिया सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। संक्रमण से चौथी मौत होली के दियोल गांव के रहने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इस व्यक्ति को तीन दिन से बुखार था। मौत के बाद जब इसका सैंपल लिया गया तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया।

वीरवार को सबसे अधिक लोग भुनाड़ में संक्रमित हुए हैं। यहां पर संक्रमित होने वालों की संख्या 54 है। वहीं, बनेटू में 22, कुगति में 21, तुंगली में 11, सुजियाली व ककीरा में 10-10, कल्हेल में आठ लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा खेर, अलूट, चमोह, फोरेस्ट कालोनी डलहौजी, सुराड़ा मोहल्ला, उटीप, सुल्तानपुर, रजेरा, परेल, राख, डुगली, चैहली, एसडीएम आवास चुवाड़ी, बनीखेत, सब्जी मंडी बालू, पुखरी, तलाई, गोठ, चमीनू, सलोह, मुगला, मैहला, सम्मा, उलैहड़, चंबी, अलनाली, सहार, मुंडी, जंद्रीघाट, खरगट, भनोली, सिबलघट्टा, थुलेल, गुनियाला, सिमणी, मनहुता, नैनीखड्ड, पंजला, थुलेल, बनोली, छतरेल, एयर फोर्स डलहौजी, भदीनी, लोनिवि कॉलोनी बनीखेत, लाकरा, सरोल, बकाणी, गनोली, भद्रम, भंडारका, कंदला, वांगल, जनसाली मोहल्ला, किड्डी, भनौता, कुड़थेला, हरपुर, मसरूंड, शिकारी, टिक्कर, चुवाड़ी, बाथरी, टप्पर, चौराणा, रायपुर, कुलेरा, बाई का बाग, एनएचपीसी कॉलोनी समलेउ, संदरा, जोलना, रकौंग, कोठा, तलातू, हटली, बसोलदा, कमलाह, खरगट, मोतला, मंढियार, मठियार, वैकुंठनगर, घटासनी, भटोली, नैनीखड्ड, भरमाला, बकलोह, कैमला, रुपैणा, जतून, बनोलग, रुलयाणी, बडेटू, लुडेरा, पुलिस पोस्ट बनीखेत, ककर, खस, टप्पर, दमुही, कल्हेल, गुनियाला, चेक पोस्ट सुंगलवास, खुंदेल, एनएचपीसी कालोनी करियां, घोल्टी, भूमणी, पंजीरा, छतड़, बस अड्डा सुरंगानी, भांदल, दिहोई, बेही, नवेही, चकरा, पुन्ना, सलूणी, लैहनाई, कांडी, ब्रंगाल, कुफलियानी, ओहरा, घटगला, द्रबड़ तथा परेला में भी लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

जिला चंबा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए लोगों को सरकार व प्रशासन की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी के साथ पालन करना होगा। तभी जाकर संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है।

डा. कपिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा।

chat bot
आपका साथी