कोरोना से एक की मौत, 43 नए मामले

संवाद सहयोगी चंबा जिले में कोरोना संक्रमण का असर फिर से घातक होने लगा है। शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:42 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 43 नए मामले
कोरोना से एक की मौत, 43 नए मामले

संवाद सहयोगी, चंबा : जिले में कोरोना संक्रमण का असर फिर से घातक होने लगा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिला चंबा के उपमंडल सलूणी की ग्राम पंचायत सुंडला के डनून गांव निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति नौ जून को कोरोना संक्रमित हुआ था, जिसके बाद उसे जिला कोविड अस्पताल चंबा में भर्ती करवाया गया था। उक्त व्यक्ति ने शुक्रवार शाम करीब पौने चार बजे दम तोड़ दिया। उक्त व्यक्ति निमोनिया, मधुमेह सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था।

वहीं, शुक्रवार को 92 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि 43 लोग महामारी की चपेट में आए। शुक्रवार को ब्रियूला में छह, बाथरी के गोली में पांच लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा भनाड़ में एक, सरू में एक, एनएचपीसी करियां में एक, पल्यूर में एक, टिकरीगढ़ में एक, संदाह में एक, गुडारी में एक, दियूला में एक, चचरोट में एक, रजेरा में दो, बड़ेठी में एक, उटीप में एक, चमेरी में एक, कुपाहड़ा में एक, बग्गा में एक, सलारा में एक, डूल में एक, चंबा शहर के पक्काटाला मोहल्ला में एक, गुनियारा में एक, सुकड़ाईबाईं में एक, सिहुंता में एक, सैली में एक, होली में एक, भरमाणी में एक, भरमौर में एक, गरोला में एक, धांजू में एक, गुलेई में दो, बघेइगढ़ में एक तथा भंजराड़ू में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि जिला चंबा में शहर के मुकाबले गांवों में कोरोना का सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। शहर में जहां इक्का-दुक्का मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, गांवों में एक साथ कई मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, वर्तमान समय में कोरोना क‌र्फ्यू में रियायत दिए जाने के बाद काफी अधिक संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं, जिस कारण यहां काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बहरहाल, जिला में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत के साथ 43 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिला चंबा में कोरोना संक्रमण का असर अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले भी अभी तक नहीं थमे हैं। इसलिए लोगों से अपील है कि जब तक संक्रमण का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है। तब तक किसी भी सूरत में कोरोना से संबंधित नियमों की अवहेलना न करें।

डा. कपिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा।

chat bot
आपका साथी