सूझबूझ और जागरूकता ने रोके कोरोना के कदम

संवाद सहयोगी पांगी उपमंडल पांगी में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक तो दी थी लेकिन पांगी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:35 PM (IST)
सूझबूझ और जागरूकता ने रोके कोरोना के कदम
सूझबूझ और जागरूकता ने रोके कोरोना के कदम

संवाद सहयोगी, पांगी : उपमंडल पांगी में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक तो दी थी, लेकिन, पांगी प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और आम आदमी की जागरूकता से महामारी पांगी उपमंडल में अपने पैर नहीं पसार पाई। हालांकि ठेकेदार की लेबर और हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक कर्मचारी को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लिया था, जिन्होंने हिम्मत और हौसले से महामारी को मात दी। 23 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार की लेबर जो अन्य राज्य से पांगी आई थी, उनका कोरोना टेस्ट किया तो उसमें पांच लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उनको आइसोलेट किया गया और स्थानीय दुकानदारों के साथ आम लोगों का कोरोना टेस्ट लिए गए, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव रही। हालांकि, ठेकेदार की लेबर में कुछ अन्य लोगों के साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम का एक कर्मचारी पॉजिटिव आया था, जिसकी गंभीरता को देखते हुए पांगी प्रशासन ने संसारी नाला और सुगलवास(शौर) में मेडिकल टीम के साथ बचाव चौकियां स्थापित कर दीं।

बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। पांगी का व्यक्ति बाहर से पांगी में आ रहा है, उसको नेगेटिव आने पर भी होम आइसोलेट रहने और अपनों से दूर रहने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। उधर, उपमंडल अधिकारी पांगी विश्रुत भारती ने बताया कि पांगी में दूसरी लहर जोर न पकड़े इसके लिए पांगी प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, फ्रंटलाइन वर्कर तथा कोरोना योद्धा पूरी मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण का कार्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक समस्त पांगी में कर रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिए जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का ईमानदारी के साथ पालन करते रहें।

chat bot
आपका साथी