नगर परिषद डलहौजी ने शुरू किया स्वच्छता सप्ताह, रोपे पौधे

संवाद सहयोगी डलहौजी पर्यटन नगरी डलहौजी को स्वच्छ व हरा भरा बनाए रखने के उद्देश्य से नगर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:40 PM (IST)
नगर परिषद डलहौजी ने शुरू किया स्वच्छता सप्ताह, रोपे पौधे
नगर परिषद डलहौजी ने शुरू किया स्वच्छता सप्ताह, रोपे पौधे

संवाद सहयोगी, डलहौजी : पर्यटन नगरी डलहौजी को स्वच्छ व हरा भरा बनाए रखने के उद्देश्य से नगर परिषद डलहौजी ने शुक्रवार से पर्यटन नगरी में स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत नगर परिषद डलहौजी के वार्ड नंबर-तीन से की गई।

इस दौरान नगर परिषद डलहौजी के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया की अगुवाई में पार्षद रेणु बाला, पार्षद बंदना देवी, मनोनित पार्षद सौरभ मेहरा, मनोनित पार्षद तिलक शर्मा व नगर परिषद डलहौजी के कनिष्ठ अभियंता संजीव कुमार सहित नगर परिषद के कर्मचारियों व विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों ने वार्ड तीन में विभिन्न स्थानों पर फैले कचरे को एकत्र किया, जिसके उपरांत एकत्र कचरे को डंपिग साइट पर ले जाकर उचित निपटारा भी किया गया। स्वच्छता कार्य उपरांत जनप्रतिनिधियों व नगर परिषद के कर्मचारियों ने वार्ड के साथ लगते वन क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपने सहित वार्ड के रास्ते के आसपास विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे भी लगाए। नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि स्वच्छता सप्ताह आगामी 23 सितंबर तक मनाया जाएगा। सप्ताह के तहत वार्ड वार स्वच्छता कार्य करने सहित पौधारोपण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्थानीय लोग भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों, होटलों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने निकलने वाले कचरे को वर्गीकृत करके ही नगर परिषद के कर्मचारियों को सौंपे। वहीं लोग अपने घरों तथा आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें व कचरे को यहां वहां न फेंके और कचरे को न जलाएं।

chat bot
आपका साथी