मणिमहेश न्यास अब हर सप्ताह निकालेगा दानपात्र से राशि

चौरासी मंदिर परिसर में दान पात्रों के ताले टूटने की घटना के बाद मणिमहेश न्यास अब सक्रिय भूमिका में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:18 AM (IST)
मणिमहेश न्यास अब हर सप्ताह निकालेगा दानपात्र से राशि
मणिमहेश न्यास अब हर सप्ताह निकालेगा दानपात्र से राशि

संवाद सहयोगी, भरमौर : चौरासी मंदिर परिसर में दानपात्रों के ताले टूटने की घटना के बाद मणिमहेश न्यास अब सक्रिय भूमिका में आ गया है। न्यास की ओर से परिसर में स्थापित दानपात्रों से राशि निकाल ली गई है। न्यास द्वारा अब हर सप्ताह दानपात्रों से दान राशि निकाली जाएगी। इसके लिए न्यास ने विशेष कमेटी गठित कर ली गई है। कमेटी का अध्यक्ष तहसीलदार को बनाया गया है। इसके साथ ही समिति में न्यास के सदस्य व संबंधित मंदिर के प्रतिनिधि, एसडीएम तथा तहसील कार्यालय के अकाउंटेंट सहित सर्किल का पटवारी सदस्य के तौर पर शामिल होंगे। यह समिति हर सोमवार को वीडियो कैमरे की निगरानी में दानपात्र से दान राशि निकालकर गिनती करेगी, जिसे न्यास के बैंक खाते में जमा करवाया जाएगा।

मणिमहेश न्यास द्वारा स्थापित किए गए दानपात्रों के करीब छह बार ताले टूट चुके हैं। गत दिनों भी न्यास द्वारा स्थापित दानत्राप का ताला टूटा हुआ पाया गया था। इस दानपात्र से राशि भी बरामद नहीं हो पाई थी। इसलिए न्यास अब आगामी दिनों में किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहता है। इसलिए अब हर सप्ताह के सोमवार को दानपात्रों से राशि निकाली जाएगी। दानपात्रों के ताले टूटने से स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि जिन स्थानों पर दानपात्र स्थापित किए गए हैं वहां पर उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम न्यास के प्रति भरोसा बनाए रखने में मदद कर सकता है। दानपात्रों से अब हर हफ्ते सोमवार को दान राशि निकाली जाएगी, जिसके लिए न्यास ने विशेष कमेटी गठित की है। इसके अध्यक्ष तहसीलदार होंगे। इसके साथ ही अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। दानपात्रों से कुल 15 हजार 39 रुपये प्राप्त हुए हैं।

पृथीपाल ¨सह, न्यास अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर।

chat bot
आपका साथी