राज्यस्तरीय कराटे स्पर्धा में चंबा ने झटके पांच मेडल

मान्यता प्राप्त कराटे स्टाइल के खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और जिला में कराटे के दो मान्यता प्राप्त स्टाइल हैं। जिनमें यूनिवर्सल शोतोकान कराटे जिसके जिला प्रमुख शिहान पवन ठाकुर हैं। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त स्टाइल के खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 03:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 03:16 PM (IST)
राज्यस्तरीय कराटे स्पर्धा में चंबा ने झटके पांच मेडल
राज्यस्तरीय कराटे स्पर्धा में चंबा ने झटके पांच मेडल

संवाद सहयोगी, चंबा : हिमाचल प्रदेश कराटे संघ द्वारा कांगड़ा जिला के बैजनाथ में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिला चंबा के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गो में पांच मेडल हासिल किए। महिलाओं की सीनियर वर्ग की कुमीते प्रतियोगिता में शकुंतला राजपूत ने गोल्ड मेडल व जूनियर वर्ग में आकांक्षा राजपूत ने ब्रांज मेडल हासिल किया। पुरुषों की सीनियर वर्ग कुमीते में हेम राज व चमारू राम ने सिल्वर मेडल व कुलदीप सिंह ने काता में ब्राज मेडल हासिल किया। चंबा जिला की टीम के साथ कंचन ठाकुर व पवन ठाकुर आधिकारिक तौर पर व नवीन मेहता टीम प्रबंधक के रूप में उपस्थित रहे। जिला कराटे संघ के महासचिव पवन ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला की टीम का प्रदर्शन हर वर्ष बेहतर हो रहा है। प्रतियोगिता को अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कराटे स्टाइल के खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और जिला में कराटे के दो मान्यता प्राप्त स्टाइल हैं। इनमें यूनिवर्सल शोतोकान कराटे जिसके जिला प्रमुख शिहान पवन ठाकुर हैं।

chat bot
आपका साथी