डीएस ठाकुर ने शला में किया प्राथमिक स्कूल का शुभारंभ

ग्राम पंचायत ¨सगाधार के शला गांव में प्राथमिक पाठशाला खोलने की ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 04:36 PM (IST)
डीएस ठाकुर ने शला में किया प्राथमिक स्कूल का शुभारंभ
डीएस ठाकुर ने शला में किया प्राथमिक स्कूल का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, सलूणी : ग्राम पंचायत ¨सगाधार के शला गांव में प्राथमिक पाठशाला खोलने की ग्रामीणों की दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई है। शला गांव में प्राथमिक पाठशाला का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। शुभारंभ मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ग्रामीणों ने मांग पूरी करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और डीएस ठाकुर का आभार जताया। डीएस ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सलूणी दौरे के दौरान लोगों ने शला गांव में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने की जो मांग की थी उसे आज पूरा कर दिया गया है। उन्होंने लोगों को प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर बीपीईओ रसालू राम, बीआरसीसी सलूणी नारायण ¨सह, मुख्याध्यापक सीपीएस ¨सगाधार, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष उच्च पाठशाला ¨सगाधार किशोरी लाल, पाछो राम, घनश्याम शर्मा, कुलदीप, अनिल कुमार, पवन कुमार व मुकेश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी