बाइक जब्त की व 20 वाहन चालकों के किए चालान

हनों को जब्त किया जाएगा। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने नाकेबंदी करके कार्रवाई की। उधर एसपी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि सोमवार को एक बाइक को जब्त किया गया तथा कुछ वाहनों के चालान भी किए गए हैं। अगर आगामी लॉकडाउन के दौरान कोई बिना मतलब घर से बाहर निकलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:23 AM (IST)
बाइक जब्त की व 20 वाहन 
चालकों के किए चालान
बाइक जब्त की व 20 वाहन चालकों के किए चालान

संवाद सहयोगी, चंबा : क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरती शुरू कर दी है। चंबा शहर में पुलिस ने एक बाइक जब्त कर तथा 20 वाहन चालकों के चालान किए हैं। बेवजह घूम रहे कई लोगों को चेतावनी देकर घर भेज दिया गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि क‌र्फ्यू का सभी शत प्रतिशत पालन करें। अगर क‌र्फ्यू के दौरान कोई व्यक्ति बिना मतलब के घूमते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों के पास बने हैं, वे भी यातायात नियमों का पालन करें। बिना हेलमेट व लाइसेंस सड़क पर वाहन दौड़ाए तो चालान किया जाएगा। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि सोमवार को एक बाइक को कब्जे में लेने और 20 वाहन चालकों के चालान किए जाने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी