चंबा में अब मिलेगी एयर फाइबर की सुविधा

संवाद सहयोगी चंबा ब्राडबैंड के बाद भारत फाइबर ओर अब चंबा के उपभोक्ताओं को एयर फाइबर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 06:18 PM (IST)
चंबा में अब मिलेगी एयर फाइबर की सुविधा
चंबा में अब मिलेगी एयर फाइबर की सुविधा

संवाद सहयोगी, चंबा : ब्राडबैंड के बाद भारत फाइबर ओर अब चंबा के उपभोक्ताओं को एयर फाइबर की सुविधा मिलेगी। जी हां भारत संचार निगम लिमिटेड ने भारत फाइबर के बाद अब पिछड़े जिला चंबा में ग्राहकों की सुविधा के लिए एयर फाइबर की सुविधा उपलब्ध करवाई है। ऑप्टिकल फाइबर केवल जिन क्षेत्रों तक बिछी हैं, भारत फाइबर नेटवर्क सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों तक पहुंचता था। वहीं विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण के अलावा अन्य तरह के कार्यो के साथ भूस्खलन व किसी अन्य कारणों से वायर के टूट जाने से नेटवर्क ठप हो जाता था, लेकिन एयर फाइबर एक ऐसी सुविधा है, जो मोबाइल नेटवर्क की तरह कार्य करेगी। एयर फाइबर से भी उपभोक्ताओं को कम रेट पर लगभग भारत फाइबर जैसी स्पीड उपलब्ध होगी। बीएसएनएल की ओर से चंबा में एयर फाइबर सुविधा का टावर लगा दिया है, जिससे शहर सहित इसके साथ लगते क्षेत्रों के ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है। पहली बार प्लान लेने पर ग्राहकों को देनी होगी सिक्योरिटी

भारत एयर फाइबर या वायरलैस नेटवर्क की सुविधा के लिए उपभोक्ताओं को पहली बार सिक्योरिटी चार्ज अलग से देना होगा। यह सिक्योरिटी ग्राहक के स्पीड प्लान के तहत ली जाएगी। इसके अलावा इस दौरान लगने वाले मॉडम का पैसा भी वेंडर को चुकाना होगा। इसके बाद हर माह प्लान के पैसे ही ग्राहकों को देने होंगे। दुर्गम क्षेत्रों में भी जल्द मिलेगी सुविधा

जिले के पिछड़े व दुर्गम क्षेत्रों के अलावा जनजातीय क्षेत्रों में भी ग्राहकों को भारत संचार निगम लिमिटेड एयर फाइबर की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। अभी तक यह सुविधा चंबा सहित इसके साथ लगते क्षेत्रों में शुरू हो पाई है। पहाड़ी क्षेत्रों में फाइबर केवल के माध्यम से भारत फाइबर की सुविधा उपलब्ध करवाना काफी कठिन है, लेकिन अब एयर फाइबर से इन क्षेत्रों के ग्राहकों को भी जल्द हाई स्पीड नेट की सुविधा मिलने की उम्मीद है। मात्र 499 रुपये में भारत फाइबर जैसी स्पीड

एयर फाइबर नेटवर्क में उपभोक्ताओं को मात्र 499 रुपये में ही एक माह तक भारत फाइबर की तरह नेट स्पीड मिलेगी। इस सुविधा को ले लेने से लोगों को हर फोन में डाटा के लिए रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा। यानी 499 रुपये के प्लान में घर के तीन से चार उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर चंबा के ग्राहकों को एयर फाइबर नेटवर्क की सुविधा शुरू की है। मौजूदा समय में चंबा व इसके लगते क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जबकि आने वाले समय में जिला के अन्य क्षेत्रों में जल्द इसे शुरू किया जाएगा। भारत फाइबर की स्पीड जैसी ही स्पीड ग्राहकों को एयर फाइबर में मिलेगी।

रोशन लाल ठाकुर, जेटीओ बीएसएनएल चंबा।

chat bot
आपका साथी