पांगी के लोगों के साथ किए वादे चार साल वाद भी अधूरे

संवाद सहयोगी पांगी प्रदेश की भाजपा सरकार पांगी के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। स्वयं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:33 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:33 PM (IST)
पांगी के लोगों के साथ किए वादे चार साल वाद भी अधूरे
पांगी के लोगों के साथ किए वादे चार साल वाद भी अधूरे

संवाद सहयोगी, पांगी : प्रदेश की भाजपा सरकार पांगी के लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री ने 2018 में पांगी के दौरे के दौरान यहां हो रहे विकास कार्यो में गति प्रदान करने के साथ राजकीय महाविद्यालय किलाड़ में विज्ञान संकाय, कामर्स, और आ‌र्ट्स सहित सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को भरने, पांगी मुख्यालय किलाड़ में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोलने, दूरसंचार तथा विद्युत व्यवस्था को बहाल करने की बात कही थी, लेकिन चार साल में मुख्यमंत्री ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। ये आरोप ब्लाक कांग्रेस कमेटी पांगी के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने पत्रकारवार्ता के दौरान लगाए। उन्होंने कहा कि पांगी में जब महाविद्यालय खोला गया था, उस समय आ‌र्ट्स, विज्ञान और कामर्स संकाय शुरू किए गए थे, लेकिन आज हालत यह है कि सहायक प्रोफेसरों के कई पद खाली हैं। पांगी में प्रेक्टिकल करवाने के लिए महाविद्यालय चंबा से उधार के (डेपुटेशन) पर प्रोफेसर मंगवाए गए। जब महाविद्यालय खोला गया था, तब पड़ोसी राज्य के छात्र भी पांगी में शिक्षा ग्रहण करने आते थे। मुख्यमंत्री ने स्वयं कहा था कि पांगी में दूरसंचार व्यवस्था को सुधारने की आवश्यकता है, लेकिन हालात ये हो गए हैं कि हालात सुधारने के बजाए और बिगड़ गए। भारत संचार निगम लिमिटेड का सिग्नल 24 घंटे में सात आठ घंटे भी नहीं मिलता है। जिओ का 4जी मात्र मैसेज तक सीमित है। यही हाल एयरटेल का है। क्षेत्रीय अस्पताल किलाड़ में विशेषज्ञों की तैनाती करना सरकार भूल ही गई है। पैरामेडिकल स्टाफ के कई पद खाली हैं। कई सब सेंटरों में ताले लटके हैं। कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों तो नर्सो व फार्मासिस्ट के पद खाली हैं। मुख्यमंत्री ने पांगी मुख्यालय किलाड़ में राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय खोलने की घोषणा की थी। लेकिन, इस संबंध में कुछ भी नहीं हो पाया। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों का उत्थान नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं करती हैं तो ब्लाक कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी