बेहतर स्वास्थ्य के लिए करें योग

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी दीप कुमार ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को योग करना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:48 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:48 PM (IST)
बेहतर स्वास्थ्य के लिए करें योग
बेहतर स्वास्थ्य के लिए करें योग

संवाद सहयोगी, चंबा : नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी दीप कुमार ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए लोग योग व व्यायाम कर सकते हैं। ऐसा करके वे तन से तो स्वस्थ होंगे ही, साथ ही मन से भी स्वस्थ होंगे। इसका लाभ उन्हें अपने जीवन को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए मिलेगा।

नेहरू युवा केंद्र की ओर से रजेरा में आयोजित पांच दिवसीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम में दीप कुमार ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के साथ जल संरक्षण, पर्यावरण को बेहतर बनाने सहित अन्य अहम विषयों पर जागरूक होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूक किया। उन्होने नेहरू युवा केंद्र की ओर से चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों जैसे आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ एवं हरित ग्राम अभियान, फिट इंडिया, नई शिक्षा नीति, सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान, जल जागरण आदि के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ कार्यक्रम सालभर चलेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी भागीदारी इन कार्यक्रमों को करवाने में सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रजेरा के ग्राम थल्ला के वार्ड सदस्य व यूथ क्लब के अध्यक्ष घिम्मो राम, अन्य सदस्य व गांववासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी