वाहन चलाते शराब का सेवन और धूमपान न करें

टै्रफिक पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 02:59 PM (IST)
वाहन चलाते शराब का सेवन और धूमपान न करें
वाहन चलाते शराब का सेवन और धूमपान न करें

संवाद सहयोगी, चंबा : यातायात पुलिस ने रविवार को वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। जिला मुख्यालय में रविवार को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई। एएसआइ चंद्रहंस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। वाहन चालकों से आह्वान किया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन और धूमपान न करें। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और तीन सवारियां न बैठाने की हिदायत दी गई। साथ ही कहा गया कि वे वाहन के सभी कागजात अपने साथ रखें। चौपहिया वाहन चालकों को समझाया गया कि ड्राइ¨वग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इस समय सर्दी का मौसम है और धुंध होने के आसार अधिक रहते हैं, इसलिए धीमी रफ्तार से गाड़ी चलाएं और धुंध के समय इंडिकेटर का प्रयोग करें। वाहन चालकों को बताया कि यातायात के सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी