एल्युमनी एसोसिएशन सदस्य बढ़ाने के लिए चलाएगी अभियान

संवाद सहयोगी चंबा डिग्री कालेज चंबा में पूर्व छात्रों के संगठन राजकीय महाविद्यालय चंबा एल्युमनी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:58 PM (IST)
एल्युमनी एसोसिएशन सदस्य बढ़ाने के लिए चलाएगी अभियान
एल्युमनी एसोसिएशन सदस्य बढ़ाने के लिए चलाएगी अभियान

संवाद सहयोगी, चंबा : डिग्री कालेज चंबा में पूर्व छात्रों के संगठन राजकीय महाविद्यालय चंबा एल्युमनी एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक कालेज प्राचार्य एवं संगठन के संरक्षक डा. शिव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन के अभिप्राय और उद्देश्यों से संबंधित चर्चा की गई। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान संगठन के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए व्यापक अभियान चलाए जाने का भी निर्णय लिया गया। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय चंबा से किसी भी सत्र या किसी भी संकाय में शिक्षा प्राप्त कर चुके शिक्षार्थियों से संगठन की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया गया।

सदस्यता ग्रहण करने के लिए वह महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिक को क्लिक करें। लिक खुलने पर उसमें मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवा कर सदस्यता ले सकते हैं। संगठन का सदस्यता शुल्क 500 रुपये वार्षिक व 1000 रुपये आजीवन रखा गया है। संगठन के प्रधान जगदीश ग्रोबर का कहना है कि इस संगठन का उद्देश्य राजकीय महाविद्यालय चंबा के पुराने छात्रों , अध्यापकों व वर्तमान छात्रों के बीच समन्वय स्थापित करना, अकादमिक, व्यवसायिक, रोजगारपरक वातावरण बनाने में सहायता करना, सामाजिक संपर्क स्थापित करने के लिए मंच प्रदान करना, संस्थान के विकास व कल्याण हेतु धन एकत्रित करना, महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए स्कालरशिप, पुरस्कार प्रदान करना, राष्ट्र निर्माण हेतु विद्यार्थियों को तैयार करना व बेहतर नागरिक बनाने के लिए सृजनात्मक गतिविधियों का आयोजन करना है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधा, स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना, महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान करना व पूर्व छात्रों में समन्वय स्थापित करना रहेगा। निकट भविष्य में संगठन की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सभी सदस्यों के सहयोग से किया जाना प्रस्तावित है। कार्यकारिणी की आगामी बैठक 28 अगस्त को दोपहर बाद तीन बजे निर्धारित की गई है। बैठक में संरक्षक डा. शिव दयाल, प्रधान जगदीश ग्रोबर, उप-प्रधान, मनुज शर्मा, महासचिव डा. महिदर सलारिया, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, सयुंक्त सचिव धीरज नरयाल व संयुक्त सचिव रंजन महाजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी