कचरा प्रबंधन में श्रेष्ठ तीन होटलों को मिलेगा पुरस्कार

संवाद सहयोगी डलहौजी डलहौजी नगर परिषद एवं हिलदारी संस्था के प्रयासों से यूथ हास्टल डलहौज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 05:20 PM (IST)
कचरा प्रबंधन में श्रेष्ठ तीन होटलों को मिलेगा पुरस्कार
कचरा प्रबंधन में श्रेष्ठ तीन होटलों को मिलेगा पुरस्कार

संवाद सहयोगी, डलहौजी : डलहौजी नगर परिषद एवं हिलदारी संस्था के प्रयासों से यूथ हास्टल डलहौजी में डिसेंट्रलाइज कंपोस्टिग विषय पर उपमंडल अधिकारी(ना.) जगन ठाकुर की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर परिषद डलहौजी की अध्यक्ष रानी शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव पठानिया व कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित निर्वाचित व मनोनित पार्षद भी मौजूद रहे।

कार्यशाला के दौरान पर्यटन नगरी के तीस बड़े होटलों के संचालकों व प्रबंधकों सहित शहर के प्रमुख स्कूलों के प्रतिनिधियों को डिसेंट्रलाइज कंपोस्टिग के बारे में जानकारी दी गई। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत डलहौजी में कचरे के उचित प्रबंधन में शहर के हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि होटल संचालक, व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालक व स्थानीय निवासी अपने घरों से कचरे को वर्गीकृत करके ही कर्मचारियों को सौंपे। ठाकुर ने कहा कि गीले कचरे के प्रबंधन के लिए होटल संचालक अपने होटलों के समीप गीले कचरे के प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था करें, जबकि गीले कचरे के प्रबंधन के लिए शहर के विभिन्न वार्डो में कलस्टर बनाकर भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डलहौजी में कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक मशीनरी के लिए करीब 70 लाख के प्रस्ताव सरकार को स्वीकृति के लिए भी भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने पर वर्ष में तीन होटल चुने जाएंगे, जिन्हें कि ग्रीन होटल्स के तौर पर पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं ईओ राखी कौशल ने कहा कि नप डलहौजी की डंपिग साइट पर स्थापित बेलिग मशीन के लिए विद्युत कनेक्शन लगवा लिया गया है और जल्द ही मशीन को संचालित कर यहां प्लास्टिक कचरे की बेलिग का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों की पालना डलहौजी में की जाएगी, जिसके लिए कचरा प्रबंधन हेतु प्रक्रिया में होटल संचालक अपनी अहम भूमिका अदा करें। हिलदारी संस्था के प्रतिनिधि आयुष सिंह व वैभव ने भी इस मौके पर अहम जानकारियां दीं। डलहौजी में वार्ड पांच व आठ में कचरा वर्गीकरण का कार्य शत प्रतिशत होने पर नगर परिषद उपाध्यक्ष संजीव पठानिया व वार्ड आठ की पार्षद बंदना देवी की सराहना भी की गई। इस मौके पर नगर परिषद डलहौजी के कनिष्ठ अभियंता संजीव पठानिया, राजेंद्र कुमार, पार्षद अजय चौहान, रेनू बाला, ज्योति देवी, हरप्रीत सिंह(मोनू), अमन महिद्रू, तिलक राज शर्मा, सौरभ कुमार सहित साहिल पम्मा सहित काजल, कविता व कंचन तथा होटल संचालक व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी