युवाओं को सेना भर्ती के लिए मिले एक साल की छूट

संवाद सहयोगी तेलका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए आयु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:05 PM (IST)
युवाओं को सेना भर्ती के लिए मिले एक साल की छूट
युवाओं को सेना भर्ती के लिए मिले एक साल की छूट

संवाद सहयोगी, तेलका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए आयु सीमा में एक वर्ष की छूट देने की मांग की है। एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा तथा जिला चंबा के संयोजक अभिलाष शर्मा ने कहा कि कोरोना जनित परिस्थितियों के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ। वहीं, भर्ती प्रक्रिया नियमित अंतराल में आयोजित नहीं हो पाई।

कोविड-19 के कारण प्रतिबंधित क्षेत्रों में फंसे परीक्षार्थी भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से चूक गए। ऐसे अप्रत्याशित रूप से परीक्षा से वंचित रह जाने के कारण कड़ा परिश्रम कर रहे परीक्षार्थियों का सेना में सम्मिलित होकर भारत माता की सेवा करने का स्वप्न पूर्ण नहीं हो पा रहा है। परीक्षार्थियों के साथ न्याय हो, इसलिए उन्हें एक अतिरिक्त प्रयास मिलना चाहिए। उन्होंने परीक्षा देने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के हित को ध्यान रखते हुए रक्षा मंत्री से यह मांग की है। जिला संयोजक अभिलाष शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की ओर से इस मांग को राष्ट्रीय स्तर से उठाया गया है, जिसमें देश के सभी प्रांत व जिले जमीनी स्तर से इस मांग को तेज कर रहे हैं। यह मांग लाखों युवाओं के हित में है। यदि जिला चंबा की बात करें तो यहां के युवाओं की प्राथमिकता होती है कि वे भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे सकें। इसलिए वे अपना सारा कामकाज छोड़कर इसकी तैयारियों में लग जाते हैं, लेकिन, कोविड-19 की वजह से लगातार मेहनत करने वाले युवाओं की मेहनत बेकार नहीं जानी चाहिए। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया देगी तथा युवाओं को मां भारती की सेवा का मौका देगी।

chat bot
आपका साथी