जिले में प्रंवेश करने वालों की लें पूरी जानकारी

संवाद सहयोगी डलहौजी एडीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल शनिवार को जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टंी मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:54 PM (IST)
जिले में प्रंवेश करने वालों की लें पूरी जानकारी
जिले में प्रंवेश करने वालों की लें पूरी जानकारी

संवाद सहयोगी, डलहौजी : एडीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल शनिवार को जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टंी में स्थापित किए गए बैरियर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम भटियात बचन सिंह व डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा मौजूद थे। बैरियर पर तैनात किए गए शिक्षक कर्मचारियों से एडीसी चंबा ने पंजीकरण संबंधी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी अन्य राज्यों से जिला में प्रवेश कर रहे लोगों की पूरी जानकारी रखें और ई पास को स्कैन कर संबंधित व्यक्ति के संबंध में सरकार की एप पर पूर्ण विवरण सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित जानकारी पंचायतों तक पहुंचाई जा सके। साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को उनके घरों में नियमानुसार आइसोलेट किया जा सके। उन्होंने जिला से अल्प अवधी के लिए अन्य राज्यों में जा रहे लोगों की किस प्रकार से बैरियर पर जानकारी रखी जा रही है, उसके बारे में भी पूछताछ की व आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। बसों में आ रहे लोगों के संबंध में भी पूर्ण विवरण रखने के एडीसी चंबा ने पुलिस बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए। इसके उपरांत वन विभाग के तुनुहट्टी स्थित विश्राम गृह में एडीसी चंबा ने डलहौजी व भटियात उपमंडल के एसडीएम, डीएसपी डलहौजी, एआरटीओ तुनुहट्टी सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर दोनों उपमंडलों में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की। वहीं कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम सहित शादी समारोह में कि तरह से नजर रखी जा रही है आदि विषयों की भी समीक्षा की। कोरोना से बचाव उपायों की अवहेलना होने पर नियमानुसार प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी