बाड़का के अब्दुल करीम ने हासिल की पीएचडी की उपाधि

संवाद सहयोगी तेलका तेलका क्षेत्र के युवा हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बाड़क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:57 PM (IST)
बाड़का के अब्दुल करीम ने हासिल की पीएचडी की उपाधि
बाड़का के अब्दुल करीम ने हासिल की पीएचडी की उपाधि

संवाद सहयोगी, तेलका : तेलका क्षेत्र के युवा हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बाड़का पंचायत के सलोट गांव निवासी अब्दुल करीम ने भाषा व साहित्य में पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर ली है, जिस पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। अब्दुल करीम ने जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका से की है। घर की हालत ठीक न होने के कारण उन्होंने चंडीगढ़ में ट्यूशन पढ़ाते हुए अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखी। उसके बाद अब्दुल करीम ने सात विषयों हिदी, पंजाबी, उर्दू, अंग्रेजी, अरबी, हिस्ट्री व धर्मशास्त्र में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। उन्होंने भाषा व साहित्य में पीएचडी की डिग्री हासिल की। उनकी डिग्री का विषय ए कोपरेटिव स्टडी ऑफ पोइट्री एंड थौट्स ऑफ सूफी एंड सेंट्स (सूफी व संतों के काव्य और विचारों का तुलनात्मक अध्ययन) रहा। यह तुलनात्मक अध्ययन चार भाषाओं हिदी, उर्दू, पंजाबी व फारसी पर आधारित था।

अब्दुल करीम ने बताया कि उन्होंने अपनी पीएचडी की पढ़ाई पंजाब युनिवर्सिटी चंडीगढ़ से वर्ष 2014 से शुरू की थी, जो कि जनवरी 2020 में पूरी हुई। वीवा वॉइस जनवरी 2021 में हुआ तथा डिग्री अप्रैल 2021 में मिली। अब्दुल करीम ने बताया कि उनका आइएएस ऑफिसर बनना था, लेकिन, यूपीएससी की मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात साक्षात्कार में चयनित न हो सके। इसके बाद उन्होंने अपना रिसर्च वर्क शुरू कर दिया और अपना उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित कर पीएचडी की डिग्री हासिल की। वर्तमान में अब्दुल करीम चंडीगढ़ में एक निजी महाविद्यालय में बतौर प्रधानाचार्य अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी