भाषण प्रतियोगिता में आरुषि, नारा लेखन में दिव्यांशी प्रथम

राजकीय महाविद्यालय चंबा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:11 PM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में आरुषि, नारा लेखन में दिव्यांशी प्रथम
भाषण प्रतियोगिता में आरुषि, नारा लेखन में दिव्यांशी प्रथम

संवाद सहयोगी, चंबा : राजकीय महाविद्यालय चंबा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी अनिल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रवक्ता प्रो. राम ने किया। कार्यक्रम के दौरान भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में आरुषि शर्मा ने पहला, गामिनी देवी ने दूसरा व करिश्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

नारा लेखन प्रतियोगिता में दिव्यांशी ने पहला, अंशुल चौहान ने दूसरा व करिश्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोपाल ठाकुर व अनिल ठाकुर ने विद्यार्थियों को ईवीएम व वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने के बारे में जानकारी दी। प्रो. बालक राम ने विद्यार्थियों को मतदान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि जो युवा 18 वर्ष के हो गए हैं, उन्हें मतदान करने का अधिकार है। इसलिए सभी मतदाताओं को इस अधिकार का प्रयोग चुनाव के दौरान करना चाहिए। ऐसा करने से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने घर, मोहल्ला व गांव में मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कोई भी व्यक्ति दबाव व लालच में आकर मतदान न करे। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करें। नोडल अधिकारी ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी