70 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, एक अमान्य

जिला चंबा के लिए मंगलवार की तरह बुधवार का दिन भी कोरोना संक्रमण के लिए राहत भरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:36 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:36 PM (IST)
70 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, एक अमान्य
70 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव, एक अमान्य

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा के लिए मंगलवार की तरह बुधवार का दिन भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राहत भरा रहा। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट के अनुसार कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जिला चंबा के विभिन्न स्थानों से 71 सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से नौ सैंपल की जांच मेडिकल कॉलेज स्थित ट्रूनैट मशीन पर की गई। आठ सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट अमान्य रही। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज चंबा में ही स्थापित पीसीआर लैब पर 62 सैंपल जांचे गए। इन सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। जिला चंबा में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 10 है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि हर दिन जिला चंबा से कोरोना महामारी के मद्देनजर सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी दिशानिर्देश का पालन करें।

chat bot
आपका साथी