हरिगिरी आश्रम ककीरा में 49वां महारुद्र यज्ञ शुरू

बकलोह स्वामी हरिगिरी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ककीरा में स्थित संन्यास आश्रम परिसर में शुक्रवार से पांच दिवसीय 49वां महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 11:00 PM (IST)
हरिगिरी आश्रम ककीरा में 49वां महारुद्र यज्ञ शुरू
हरिगिरी आश्रम ककीरा में 49वां महारुद्र यज्ञ शुरू

संवाद सहयोगी, बकलोह : स्वामी हरिगिरी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ककीरा में स्थित संन्यास आश्रम परिसर में शुक्रवार से पांच दिवसीय 49वां महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार सुबह आश्रम ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजन भाई पटेल की अगुआई में आश्रम परिसर से हरिगिरि जी महाराज जी की सुंदर पालकी से सुशोभित शोभायात्रा निकाली गई। ककीरा बाजार से होती हुई शोभायात्रा क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर पहुंची, जहां से आश्रम परिसर में स्थित रामेश्वरम धाम मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इसके उपरांत आश्रम परिसर में स्थित यज्ञशाला में आचार्य प्रफुल भाई पटेल (अहमदाबाद वाले) की अगुआई में 31 ब्राह्मणों द्वारा महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान मुंबई से आए गोबिद भाई ओझा और उनके पुत्र रविभाई ओझा हैं। पांच दिनों तक चलने वाले महारुद्र यज्ञ अंतिम दिन 28 मई को पूर्णाहुति डाली जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी