पांगी की 14 पंचायतें दो दिन से अंधेरे में

पांगी घाटी की 14 पंचायतों में छाया अंधेरा 48 घंटे बाद भी नहीं छटा ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:49 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:49 AM (IST)
पांगी की 14 पंचायतें दो दिन से अंधेरे में
पांगी की 14 पंचायतें दो दिन से अंधेरे में

संवाद सहयोगी, पांगी : पांगी घाटी की 14 पंचायतों में छाया अंधेरा 48 घंटे बाद भी नहीं छटा है। शनिवार रात को 900 किलोवाट माइक्रो हाइडल प्रोजेक्ट साच व 300 किलोवाट हाइडल प्रोजेक्ट किलाड़ में अचानक तकनीकी खराबी आने से सोमवार को भी 14 पंचायतों में बिजली बंद रही।

साच घराट पावर हाउस में वेक्यूम सर्किट ब्रेकर खराब होने से विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। यहां 450 किलोवाट की एक मशीन खराब है। किलाड़ में 100-100 किलोवाट की दो मशीनें काफी समय से खराब हैं। एक मशीन में करीब 70 किलोवाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। इस कारण लोगों को सुचारू विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है।

स्थानीय लोगों रोशन लाल, देसराज प्रेम सिंह अशोक कुमार, जन्म सिंह, अनूप कुमार, राकेश कुमार, ओमप्रकाश, किशन सिंह, ज्ञान चंद, टिक्का राम, बेली राम, प्रमोद कुमार व जगदेव सिंह ने कहा कि 1995-96 में किलाड़ में 300 किलोवाट पावर हाउस बनाया है। इसके बाद स्टेज दो की मांग करते तीन दशक बीत गए हैं लेकिन सरकार व बिजली बोर्ड इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। साच घराट पावर हाउस में खराब मशीन को ठीक नहीं करवाया जा रहा है। घाटी के लोगों को साल भर किसी न किसी तरह से बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। छोटे स्पेयर पार्ट तक विद्युत बोर्ड के पास नहीं होते हैं। वेक्यूम सर्किट ब्रेकर के पिछले वर्ष दिसंबर में भी खराब होने से एक सप्ताह से ज्यादा समय तक लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा था।

-------

वेक्यूम सर्किट ब्रेकर में खराबी के कारण विद्युत सप्लाई बंद हो गई है। इसे लाने के लिए बोर्ड का कर्मचारी भेज दिया है। किलाड़ पावर हाउस में 70 किलोवाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। इससे सभी पंचायतों को एक-एक घंटा विद्युत सप्लाई दी जाएगी ताकि लोग मोबाइल फोन चार्ज कर सकें।

-शिव कुमार चौहान, सहायक अभियंता, विद्युत बोर्ड पांगी

chat bot
आपका साथी