कोरोना के 12 नए मामले, 13 हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण शहर के बाद गांव में भी पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:19 AM (IST)
कोरोना के 12 नए मामले, 13 हुए स्वस्थ
कोरोना के 12 नए मामले, 13 हुए स्वस्थ

संवाद सहयोगी, चंबा : कोरोना संक्रमण शहर के बाद गांव में भी पहुंच गया है। चंबा शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत मंगला में एक साथ नौ नए मामलों समेत 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। विभाग ने बीती 10 अगस्त को जांच के लिए 209 सैंपल भेजे थे, जिसमें ये नए मामले सामने आए हैं। 13 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 101 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं तथा बाकी 93 की जांच चल रही है।

मंगला में 68 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय व्यक्ति, 38 वर्षीय व्यक्ति, आठ वर्षीय बच्ची, 53 वर्षीय व्यक्ति, 47 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय युवती, 67 वर्षीय महिला तथा छह वर्षीय बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है। बताया जा रहा है कि मंगला पंचायत में संक्रमित पाए गए लोग धड़ोग मोहल्ले में संक्रमित के संपर्क में आए हैं। इसके अलावा झारखंड से डलहौजी पहुंचे एक पुरुष व महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को होम क्वारंटाइन किया था। एहतियात के तौर पर इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए, जो पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा डलहौजी में भी एक महिला पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है। चंबा में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 154 हो गई है जबकि 123 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

..

चंबा में वीरवार देररात को कुल 12 नए मामले सामने आए हैं। सभी को कोविड-19 सेंटर में ले जाया गया है, जहां इनका उपचार किया जाएगा। जिला में बाकी सैंपल की जांच की रही है।

-डॉ. राजेश गुलेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा।

-------

मंगला पंचायत को कंटेनमेंट व बफर जोन में बांटा

संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा शहर के धड़ोग मोहल्ले का संक्रमण मंगला तक पहुंच गया है। यहां नौ मामले साने आने के बाद पंचायत को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में बांटा गया है। पंचायत के छह नंबर वार्ड हाड़ा कोठी को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। पंचायत के अन्य चार वार्ड को बफर जोन में शामिल किया गया है। बफर जोन में वार्ड नंबर पांच हथड़ी, दरियाड़ा, मंगला तथा भरोड़ी वार्ड शामिल हैं। बफर जोन में लोगों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान सैंपलिग का कार्य किया जाएगा। वहीं, कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। यहां जरूरी सामान प्रशासन द्वारा लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

शुक्रवार को एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने वार्डो जाकर जानकारी जुटाई तथा लोगों को घरों में ही रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति मनमानी करता है तो प्रशासन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। हाड़ा कोठी वार्ड के रास्तों को बंद कर दिया गया है, जहां चारों तरफ पुलिस का पहरा कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान चंबा-खजियार वाया जोत मार्ग खुला रहेगा, ताकि आवाजाही प्रभावित न हो। इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी में भी वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी जाएगी।

chat bot
आपका साथी