जिला के प्राइमरी व मिडल स्कूलों को मिलेंगे 11 करोड़

संवाद सहयोगी चंबा जिला चंबा के स्कूलों की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। एनएचपीसी (राष्ट्रीय जल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:29 PM (IST)
जिला के प्राइमरी व मिडल स्कूलों को मिलेंगे 11 करोड़
जिला के प्राइमरी व मिडल स्कूलों को मिलेंगे 11 करोड़

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला चंबा के स्कूलों की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। एनएचपीसी (राष्ट्रीय जल विद्युत निगम) द्वारा जिला के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए 11 करोड़ 12 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से 30 प्राथमिक स्कूलों तथा 22 माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हर बुनियादी जरूरत को पूरा किया जाएगा। साथ ही चार स्मार्ट क्लास रूम व लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा।

आज जहां निजी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास रूम तथा लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। वहीं, कई सरकारी स्कूलों में इस तरह की सुविधाओं की कमी है। यदि सरकारी स्कूलों में भी कक्षाओं को स्मार्ट बनाया जाता है तथा आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाते हुए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं तो इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के हौसले बुलंद होंगे। साथ ही उन्हें स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा को ग्रहण करने में आसानी रहेगी। राशि आने के बाद जिला चंबा के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की तस्वीर बदलेगी।

-----

जिला चंबा में स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जाएंगे। एनएचपीसी द्वारा स्कूलों में बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर जो राशि स्वीकृत की गई है। उसके प्राप्त होते ही स्कूलों में विभिन्न कार्यों को अंजाम दिलाया जाएगा।

-डीसी राणा, उपायुक्त चंबा

chat bot
आपका साथी