वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना संक्रमण से छुटकारा नहीं

जिले में कोरोना संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:37 PM (IST)
वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना संक्रमण से छुटकारा नहीं
वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना संक्रमण से छुटकारा नहीं

संवाद सहयोगी, चंबा : जिले में कोरोना संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक जिले में करीब 12138 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर स्वस्थ हो गए हैं। वैक्सीनेशन का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। पहली व दूसरी डोज लेने के बाद भी कई लोग संक्रमित हुए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में अब तक वैक्सीन की पहली डोज ले चुके 101 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। दोनों डोज लेने वाले 28 लोग भी संक्रमित हुए हैं। टीकाकरण के बाद भी लोगों के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रख रहा है। राहत की बात है कि टीकाकरण करवाने वाले अधिकतर लोग संक्रमण की चपेट में नहीं आए हैं।

जिले में अब तक कोरोना संक्रमण का असर पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। हर दिन संक्रमण के मामले आ रहे हैं। पहले स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती थी लेकिन कुछ दिनों से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है।

जिले में टीकाकरण की स्थिति

-307759 लोग जिले में सोमवार तक टीकाकरण करवा चुके हैं।

-5950 हेल्थ वर्कर ने पहली व 5086 ने दूसरी डोज ली है।

-12239 फ्रंटलाइन वर्कर पहली व 3474 दूसरी डोज ले चुके हैं।

-18 से 44 वर्ष के करीब 97499 लोगों ने पहली डोज ली है।

-45 से 59 वर्ष के 78870 लोगों ने पहली व 36374 ने दूसरी डोज ली है।

-44120 वरिष्ठ नागरिकों ने पहली व 24297 ने दूसरी डोज ली है।

-------

जिले में लगातार वैक्सीनेशन की जा रही है। टीकाकरण के बाद कोई व्यक्ति संक्रमित हो रहा है तो उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और उसका उपचार भी किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का पालन करें।

-डा. कपिल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा

chat bot
आपका साथी