ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में पूनम पहले स्थान पर

संवाद सहयोगी बिलासपुर राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के बीवॉक विभाग के हॉस्पिटैलिटी एंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में पूनम पहले स्थान पर
ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में पूनम पहले स्थान पर

संवाद सहयोगी, बिलासपुर :

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के बीवॉक विभाग के हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म की ओर से विश्व पर्यटन सप्ताह के तहत तीसरे दिन बुधवार को विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया गया। बीवॉक विभाग के नोडल ऑफिसर अतुल गुप्ता ने बताया की मुख्य अतिथि संघमित्रा, जो वर्तमान में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कौशल विकास के ऑफिसर हैं ने हॉस्पिटैलिट एंड टूरिज्म के छात्र एवं छात्राओं को विश्व पर्यटन दिवस के विषय पर्यटन और ग्रामीण विकास पर आधारित लेक्चर दिया। पर्यटन सप्ताह के दूसरे दिन ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। यह कार्यक्रम कोरोना के खिलाफ लड़ाई, प्रकृति, पर्यावरण व संस्कृति पर आधारित थी, जिसमें 22 विद्यार्थियों ने घर पर रहकर व घर में उपलब्ध सामग्री का उपयोग कर भाग लिया। इन पोस्टरों का मूल्यांकन लेफ्टिनेंट जय चंद, प्रो. अमित चंदेल, प्रो. करमचंद ने ऑनलाइन ही किया, जिसमें हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के पांचवें सेमेस्टर की छात्रा पूनम शर्मा ने प्रथम, पहले सेमेस्टर की छात्रा फरहीन व तृतीय सेमेस्टर के विकास कुमार द्वितीय रहे तथा पहले सेमेस्टर की तेज कुमारी व वंदना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी