गंभरोला में वाटर स्पो‌र्ट्स को बढ़ावा देने की संभावनाएं : आहलूवालिया

संवाद सहयोगी बिलासपुर गोविद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन एवं बिलासपुर क्याकि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:00 PM (IST)
गंभरोला में वाटर स्पो‌र्ट्स को बढ़ावा देने की संभावनाएं : आहलूवालिया
गंभरोला में वाटर स्पो‌र्ट्स को बढ़ावा देने की संभावनाएं : आहलूवालिया

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गोविद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन एवं बिलासपुर क्याकिग एंड केनोइंग एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने संयुक्त तत्वाधान में गंभरोला के पास वाटर स्पो‌र्ट्स को बढ़ावा देने के लिए दौरा किया। इस मौके पर विशेष रूप से अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के तहत पोंग डैम एवं लुहणू वाटर स्पो‌र्ट्स केंद्र के प्रभारी राकेश आहलूवालिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान निर्मला राजपूत ने की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हिमाचली परंपरा अनुसार राकेश आहलूवालिया एवं वाटर स्पो‌र्ट्स की शिक्षिका जमुना ठाकुर को माता वैष्णो देवी से लाई चुनरी एवं फूल देकर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान एवं गोविद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष निर्मला राजपूत ने बताया कि गंभरोला के पास गोविद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन 2009 से वाटर स्पो‌र्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय कार्य कर रही है।

इसके बाद आहलूवालिया ने कहा कि इस क्षेत्र में वाटर स्पो‌र्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अपार संभावना है जिसके फलस्वरूप जिला में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। फोरलेन पुल से हजारों सैलानी मनाली की तरफ रुख करेंगे जो पर्यटक यहां पर वाटर स्पो‌र्ट्स से संबंधित हैं, वे खेलों का आनंद उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त महीने में हिमाचल क्याकिग एंड केनोइंग एसोशिएसन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय वाटर स्पो‌र्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन गोविद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से इसी क्षेत्र में करवाई जाएगी।

इस मौके पर सराज अख्तर, सुरेंद्र धीमान, दौलत राम, तनवीर खान, शालू, इम्तियाज खान, पवन कुमार, अक्षय कुमार, साहिल खान, अनीता शर्मा, रेखा बिष्ट, किरण शर्मा व पंडित सत्यदेव शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी