घुमारवीं नगर में तीन दिन से पानी के लिए हाहाकार

आइपीएच विभाग के तमाम प्रबंधों व दावों के बावजूद सीर खड्ड में उफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 04:37 PM (IST)
घुमारवीं नगर में तीन दिन 
से पानी के लिए हाहाकार
घुमारवीं नगर में तीन दिन से पानी के लिए हाहाकार

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : आइपीएच विभाग के तमाम प्रबंधों व दावों के बावजूद सीर खड्ड में उफान पर होने से पिछले तीन दिन से नगर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। सीर खड्ड में आने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में यहां स्थापित किए गए करोड़ों रुपये के फिल्टरेशन सिस्टम ने एक बार फिर काम नहीं किया और यही वजह है कि घुमारवीं नगर के लोगों को पिछले तीन दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। खुद महकमे ने सीर खड्ड में पानी गंदा होने के कारण ही नगर को सप्लाई नहीं आने की बात मानते हुए इस मामले में इस बार भी हाथ खडे़ कर दिए हैं। विभाग के जेई का कहना है कि हमने इंतजाम भी किए थे लेकिन गंदगी का स्तर इतना ज्यादा होता है कि इसके आगे मौजूदा फिल्टर भी काम नहीं करते हैं।

घुमारवीं शहर के तमाम वार्डों के लोगों ने बताया कि जब भी सीर खड्ड में बाढ आती है तो लोगो को पानी के लिए तरस जाते हैं। आइपीएच विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि अब विभाग ने कोई नया सिस्टम लगाया है और समस्या से निजात मिलेगी लेकिन उनका यह प्रयोग भी इस बरसात में कोई काम नहीं आया है। पिछले तीन दिनों से घुमारवीं के लोगं हैंडपंपों व बावडियों पर निर्भर हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी