साहब! भूमिदान की है पानी तो उपलब्ध करवा दो

संवाद सहयोगी बिलासपुर जल शक्ति विभाग की बलोह बली पेयजल परियोजना में भूमि दान करने वाले परिव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:16 AM (IST)
साहब! भूमिदान की है पानी तो उपलब्ध करवा दो
साहब! भूमिदान की है पानी तो उपलब्ध करवा दो

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जल शक्ति विभाग की बलोह बली पेयजल परियोजना में भूमि दान करने वाले परिवार के सदस्यों ने अधिशाषी अभियंता झंडूता को समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। बलोह बली पेयजल योजना के लिए गांव बणजवाली (फगोग) के लगभग 20 परिवारों ने अपनी मलकीयत भूमि दान दी है, ताकि उन्हें पीने का पानी भरपूर मात्रा में मिल सके। इस एवज में विभाग की ओर से इन भूमिदानी परिवार के लिए टैंक से अलग पाइप लाइन डाली गई तथा आश्वासन भी दिया गया कि इस पाइपलाइन से भूमि दानी परिवारों के अतिरिक्त किसी अन्य को पानी का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।

गांववासियों ने विभाग पर आरोप लगाया है कि कुछ समय उपरांत विभाग द्वारा उन्हें पूछे बिना गलत तरीके से अन्य परिवारों को भी पानी के कनेक्शन दे दिए गए हैं, जिससे उनकी पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लोगों ने विभागीय कार्रवाई का कड़ा विरोध जताया है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि पेयजल परियोजना में भूमिदानी परिवारों को टैंक से दो इंच की अलग पाइपलाइन डाली जाए, जिसका सीधा उन्हें ही मिले। ग्रामीणों में टीडी शर्मा, अमरनाथ, सीताराम, रोशन लाल, रोशन लाल राणा, देवराज, भुट्टो देवी, प्रेम चंद, तारा देवी, परक्ष राम, जगदीश चंद्र, ज्ञान चंद, राकेश कुमार, राजपाल, सरोज कुमारी, उर्मिला देवी, कालूराम, हेमराज, गंगाराम, रवि कुमार, सुनील कुमार ,माया देवी, सुलेखा देवी आदि मौजूद थे। वहीं, अधिशासी अभियंता देवराज चौहान ने शीघ्र इन परिवारों को टैंक से अलग पाइपलाइन बिछाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी