ओपीडी भवन परिसर में दो माह बाद भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर

घुमारवीं अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ओपीडी भवन में नया ट्रांसफार्मर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:45 PM (IST)
ओपीडी भवन परिसर में दो माह  बाद भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर
ओपीडी भवन परिसर में दो माह बाद भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : घुमारवीं अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ओपीडी भवन में नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत बोर्ड के खाते में पैसा जमा करवाए हुए ढाई महीने से ज्यादा का वक्त हो गया। इतना समय बीतने के बावजूद अब तक इस भवन में बिजली की आपूर्ति स्थापित करने के लिए विद्युत बोर्ड तैयार नहीं हो पाया है। बिजली का कनेक्शन न मिलने से लोगों को इस ओपीडी भवन का लाभ नहीं मिल रहा है। विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता अनिल सहगल ने कहते हैं कि जल्द ही ट्रांसफार्मर स्थापित करने की प्रक्रिया की जाएगी। इधर, बीएमओ केके शर्मा ने कहा है कि विभाग ने बिजली कनेक्शन के लिए प्रक्रिया में कोई देरी नहीं की है। पैसा जमा करवा दिया है। अब कनेक्शन और ट्रांसफार्मर विद्युत बोर्ड ने ही लगाना है।

कुछ साल पहले घुमारवीं अस्पताल परिसर में नया ओपीडी भवन बना है। उद्घाटन के एक वर्ष बाद भी इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पहले तो स्वास्थय विभाग भी इस मामले में ढीला रहा लेकिन बाद में विभाग के बीएमओ केके शर्मा ने आरकेएस के खाते से करीब सात लाख रुपये विद्युत बोर्ड के खाते में जमा करवा दिए हैं। करीब ढाई माह भी अब तक न ट्रांसफार्मर लगा है और न ही मुडकर बोर्ड ने स्वास्थय विभाग को इस मामले की प्रगति से अवगत करवाया है। इससे लोग नई ओपीडी की सुविधा नहीं ले पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी