बिलासपुर अस्पताल में आशा कार्यकत्र्ताओं को दिया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी बिलासपुर जिला की सभी आशा कार्यकत्र्ताओं को जिला अस्पताल बिलासपुर में प्रारंभि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:58 PM (IST)
बिलासपुर अस्पताल में आशा कार्यकत्र्ताओं को दिया प्रशिक्षण
बिलासपुर अस्पताल में आशा कार्यकत्र्ताओं को दिया प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : जिला की सभी आशा कार्यकत्र्ताओं को जिला अस्पताल बिलासपुर में प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यकत्र्ताओं के लिए आठ दिन के प्रारंभिक प्रशिक्षण के समापन पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परविंद्र सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आशाओं का इंसेटिव भी बढ़ेगा। प्रशिक्षण के बाद अब आशा अपने क्षेत्र में अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने में सक्षम हो गई है।

इस प्रशिक्षण में बताया गया कि लोगों को आशा कैसे स्वास्थ्य सुविधा देगी। बीमारियों से लोगों को कैसे बचाना है। स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का कैसे निपटारा करना है। मातृ स्वास्थ्य में गर्भवती महिला को दी जाने वाली सेवाओं, नवजात शिशुओं की देखभाल कैसे करनी है, किशोर और किशोरियों को देने वाली सेवाओ के बारे, यौन संचारित संक्रमण कौन से हैं और इनकी रोकथाम कैसे करनी है, परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के बारे में लोगो को जागरूक करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण स्वास्थ्य शिक्षक बिलासपुर प्रवीण शर्मा और स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल ने दिया। इस प्रशिक्षण में जिला आशा समन्वयक अमित जसवाल भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी