प्रशिक्षणशाला में अध्यापकों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

संवाद बिलासपुर बिलासपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर की ओर से स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम के तहत अध्यापकों की लिए कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:04 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:04 PM (IST)
प्रशिक्षणशाला में अध्यापकों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां
प्रशिक्षणशाला में अध्यापकों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां

संवाद बिलासपुर, बिलासपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर की ओर से स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन माइक्रो साफ्ट आफिस सूट, गूगल सूट विषयों को हैंड्स आन प्रेक्टिस के माध्यम से विषय विशेषज्ञ प्रधानाचार्य राकेश मनकोटिया, शालिनी कुमारी, राजेंद्र सिंह तथा चंद्रशेखर ने प्रतिभागियों को जानकारी दी। अंतिम सत्र में प्रतिभागियों से दिनभर के महत्वपूर्ण विषयों पर फीडबैक भी लिया गया।

इस प्रशिक्षणशाला में जिलाभर की पाठशालाओं के नौ प्रधानाचार्य, नौ मुख्याध्यापक तथा तीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी, चार बीआरसीसी एवं आठ केंद्रीय मुख्य शिक्षक भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला का समस्त कार्यक्रम डाईट के प्रधानाचार्य राकेश पाठक के नेतृत्व में, कार्यशाला के समन्वयक सोमदत्त कालिया एवं रामलोक चौहान द्वारा करवाया जा रहा है। सीनियर डाईट प्रवक्ता कुलदीप शर्मा, रविद्र कटवाल, सेक्सन अधिकारी प्रकाश चंद राणा एवं सचिन कुमार की सक्रिय भूमिका ने कार्यशाला को संपन्न करवाने में सहयोग दिया।

---------------

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन कुमार सम्मानित

सचित्र)

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश ने उपनिदेशक प्रारंभिक जिला बिलासपुर सुदर्शन कुमार की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया। सबसे पहले मुख्य अतिथि को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर शाल, टोपी व स्मृतिचिह्न भेट किया गया। उनके साथ कार्यालय से आए अधीक्षक सुशील कुमार, संदीप कुमार, अंजलि, रवि कुमार, बीईईओ घुमारवीं-1 देवीदत्त व मधु आशा, घुमारवीं-दो बीईईओ राजकुमारी को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। सबसे पहले शिक्षा खंड घुमारवीं-2 से नरेश राणा अध्यक्ष पीटीएफ, होशियार सिंह ठाकुर खंड पीटीएफ अध्यक्ष, बसंत ठाकुर अध्यक्ष पीटीएफ सदर, कश्मीर सिंह अध्यक्ष पीटीएफ झंडूता, अनिल शर्मा अध्यक्ष पीटीएफ स्वारघाट ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

जिला प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि सुदर्शन कुमार का कार्यकाल जिला बिलासपुर में हमेशा याद रखा जाएगा।

इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी खूब सिंह ठाकुर, जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य, विभिन्न खंडों की कार्यकारिणी, आल इंडिया पीटीएफ काउंसलर बांके बिहारी चंदेल, राज्य सचिव राकेश पटियाल, जयपाल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी