कंपार्टमेंट तोड़ने के लिए मांगा गोल्डन चांस

संवाद सहयोगी बिलासपुर दसवीं कक्षा में वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने के कारण बच्चों का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 04:15 PM (IST)
कंपार्टमेंट तोड़ने के लिए मांगा गोल्डन चांस
कंपार्टमेंट तोड़ने के लिए मांगा गोल्डन चांस

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : दसवीं कक्षा में वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने के कारण बच्चों का भविष्य बीच मझधार में लटक गया है। ऐसे में अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा विभाग के चेयरमैन से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गोल्डन चांस देने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि यदि बच्चों को गोल्डन चांस नहीं दिया गया तो बच्चों के दो साल बर्बाद हो जाएंगे। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों ने वर्ष 2018-19 में दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी, जिनमें उन्हें कंपार्टमेंट आई थी। ऐसे में जिन पेपरों में कंपार्टमेंट आई थी उन्हें दोबारा से पास करने के लिए दो चांस प्रदान किए थे, लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जो इन दो चांस में भी कामयाब नहीं हो पाए हैं। ऐसे में इन विद्यार्थियों को एक चांस गोल्डन चांस के रूप में दिया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी