सोलन ने बिलासपुर को दो रन से पछाड़ा

टी-20 सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मुकाबले में सोमवार को सोलन ने बिलासपुर को हराया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:36 PM (IST)
सोलन ने बिलासपुर को दो रन से पछाड़ा
सोलन ने बिलासपुर को दो रन से पछाड़ा

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : टी-20 सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मुकाबले में सोमवार को हुए मुकाबले में सोलन की टीम ने बिलासपुर को गृह मैदान में दो रनों से पराजित कर दिया। मुकाबला काफी रोचक था, लेकिन बारिश की खलल के बीच मुकाबला 11 ओवरों पर ही समाप्त करना पड़ा जिसमें बिलासपुर को दो रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। इसी तरह दूसरे सेशन में हुए मुकाबले के दौरान कुल्लू की टीम ने किन्नौर को 29 रनों से पराजित करने में सफलता हासिल की है। गौर हो कि इन दिनों प्रदेश के खेल मैदानों में टी-20 सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट मुकाबले चल रहे हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला के लुहणु क्रिकेट मैदान में छह जिलों सोलन, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और किन्नौर के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। सोमवार को पहला मुकाबला सुबह के सत्र में सोलन और बिलासपुर की टीम के मध्य हुआ। इसमें बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक योगदान आर्यव्रत ने 26 गेंदों में 26 रन बटोरे और उनके साथ अमन शर्मा ने 16 गेंदों में 22 रन अपनी टीम के लिए बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोलन की टीम ने बारिश के चलते निर्धारित 11 ओवरों में 74 रन बनाकर लक्ष्य पूरा कर लिया और दो रनों से अपनी टीम को जीत दिलवाई। टीम में सर्वाधिक रन प्रशांत ने 26 गेंदों में 32 रन बनाए वहीं शुभम ने 16 गेंदों में 14 रन बनाकर अपनी टीम को पांच विकेटों के नुकसान के बाद जीत दिलवाई। प्रशांत ने इस दौरान एक सिक्सर व एक चौका भी लगाया। वहीं सत्र का दूसरा लीग मुकाबला मौसम खुलने पर कुल्लु व किन्नौर टीम के मध्य हुआ। कुल्लु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेटों के नुकसान पर 133 रन बनाए, जिसमें अमित सिंह ने सर्वाधिक रन 20 गेंदों में 32 रन और रवि इंद्र ठाकुर ने 18 गेदों में 19 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किन्नौर की टीम 20 ओवरों में केवल 104 रन ही जुटा पाई और अपने नौ विकेट खो दिए। टीम की तरफ से प्रशांत हरीश अहलावत ने 22 गेंदों में 22 रन अपनी टीम के लिए जोड़े लेकिन जीत नहीं सके। टीम को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विशाल जगोता ने बताया कि सोमवार को दो मुकाबले लुहणु मैदान में करवाए गए। पहले मुकाबले के दौरान बारिश के चलते 11 ओवर का ही मैच करवाना पड़ा जिसमें सोलन की टीम को जीत मिली है। वहीं दूसरे मैच में कुल्लू की टीम ने किन्नोर को हराया। विशाल ने बताया कि फिलहाल लीग मुकाबले चल रहे हैं और 24 सितंबर से क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे।

chat bot
आपका साथी