जुखाला में विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग

मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ पाठशाला जुखाला जिला बिलासपुर की प्राथना सभा में सोमवार को छठी कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा की अखंड ज्योति हम भविष्य के मोती योजना के तहत स्कूल बैग वितरित किए गए। बैग पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने बताया कि सरकार स्कूलों में बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है ताकि सरकारी स्कूलों में बेहतर विद्यार्थी तैयार किये जा सकें। उन्होंने बताया कि बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ साथ वर्दी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 03:28 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 04:18 PM (IST)
जुखाला में विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग
जुखाला में विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग

संवाद सहयोगी, जुखाला : मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ पाठशाला जुखाला जिला बिलासपुर की प्रार्थना सभा में सोमवार को छठी कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षा की अखंड ज्योति हम भविष्य के मोती योजना के तहत स्कूल बैग वितरित किए गए।

प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने बताया कि सरकार स्कूलों में बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है ताकि सरकारी स्कूलों में बेहतर विद्यार्थी तैयार किए जा सकें। विद्यार्थियों को बेहतरीन स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान संजीव शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के सलाहकार बृजलाल ठाकुर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राकेश नड्डा, एनसीसी प्रभारी शालिग राम पाठक, प्रवक्ता राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी