1500 मीटर दौड़ में सयद मोहम्मद निकले आगे

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडीर में तीन दिवसीय जिला बिलासपुर की 62वीं अंडर-19 छात्र-छात्रा जिला स्तरीय दौड़ व ऐथलैटिक्स चैम्पियनशीप का शुभारंभ स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य दयाराम भोगल ने किया । उन्होनें खिलाड़ी छात्र-

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:20 AM (IST)
1500 मीटर दौड़ में सयद मोहम्मद निकले आगे
1500 मीटर दौड़ में सयद मोहम्मद निकले आगे

संवाद सहयोगी, बरठीं : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडीर में तीन दिवसीय जिला बिलासपुर की 62वीं अंडर-19 छात्र-छात्रा जिलास्तरीय दौड़ व एथलेटिक्स मीट का आगाज प्रधानाचार्य दयाराम भोगल ने किया। उन्होनें कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलें भी जरूरी हैं। खेल प्रभारी धर्मपाल वधान ने बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 23 स्कूलों के 116 पुरुष व 60 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में ऊंची व लंबी कूद, भाला फैंक, गोला फैंक, भाला फेंक, रिले दौड़ 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 व 5000 मीटर दौड़ हुई।

लड़कों की 1500 मीटर दौड़ में सयद मोहम्मद बरमाणा प्रथम, विशाल कुमार गालियां दूसरे व जेजवी के अक्षय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में ऋषिकेश के अमन ने प्रथम, हटवाड़ के आकाश ने दूसरा व ऋषिकेश के आयूष ने तीसरा व शॉटपुट में महावीर मिनर्वा प्रथम, हिमांशू कलोल ने दूसरा व शिवम पंजगाई ने तीसरा स्थान पाया।

लड़कियों की 1500 मीटर दौड़ में कपाहड़ा की कल्पना ने प्रथम, घंडीर की मीनाक्षी ने दूसरा व ऋषिकेश की प्रीति ने तीसरा स्थान पाया। लंबी कूद में हटवाड की दीपिका प्रथम, बरठीं की कशिश ने दूसरा व बरोटा की तमन्ना ने तीसरा व शॉटपुट में प्रियंका बरठीं ने प्रथम, चांदनी घंडीर ने दूसरा व पलक डीएवी घुमारवीं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी