अब घर-घर जाकर होगा डेंगू के मरीजों का निरीक्षण

बिलासपुर शहर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:38 PM (IST)
अब घर-घर जाकर होगा डेंगू के मरीजों का निरीक्षण
अब घर-घर जाकर होगा डेंगू के मरीजों का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : बिलासपुर शहर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन के जरिए नियंत्रण में लाया जाएगा। इस वाहन में प्रशिक्षित स्टाफ के साथ एक विशेषज्ञ डॉक्टर भी उपस्थित रहेगा। यह टीम लोगों का घर-घर जाकर ही निरीक्षण करेगी तथा मौके पर ही इलाज भी करेगी। इसी कड़ी में बुधवार को विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत चार मोबाइल वाहनों को चंगर स्थित युद्ध स्मारक पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के यूनिटों को जिला बिलासपुर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ जिला में फैले विशेषकर डेंगू रोग की रोकथाम के लिए यह शुरुआत सराहनीय कदम है।

सांसद मोबाइल वाहन विभिन्न बीमारियों के अलावा डेंगू रोगियों को भी निरीक्षण करेंगी। सभी मोबाइल मेडिकल यूनिट को संचालित करने के लिए 20 से भी अधिक लोगों का प्रशिक्षित स्टाफ है। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी सेवा देंगे। वाहन जिला के डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में लोंगो के स्वास्थ्य की जांच व नि:शुल्क दवाएं वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू नियंत्रण के लिए फो¨गग की भी व्यवस्था करेगी। सांसद मोबाइल वाहन मार्कंडेय, बेरी, बरमाणा, सलणू , खंगड़ के अतिरिक्त अन्य प्रभावित क्षेत्रों व बिलासपुर शहर में भी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर एडीएम विनय कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आहलूवालिया, मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा, पार्षद चमन गुप्ता, नरेन्द्र पंडित, संतोष कुमारी, अंजु राणा, मंजीत कौर, कमल गौतम, चेतराम वर्मा, ओम प्रकाश गर्ग, विनोद, हर्ष मेहता, दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी