छह वार्डो में निर्विरोध चुने, अब वार्ड दो में होगा मुकाबला

संवाद सहयोगी घुमारवीं सहकारी सभा घुमारवीं के होने वाले चुनाव में सभा के सात वार्डो में स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:22 PM (IST)
छह वार्डो में निर्विरोध चुने, अब वार्ड दो में होगा मुकाबला
छह वार्डो में निर्विरोध चुने, अब वार्ड दो में होगा मुकाबला

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : सहकारी सभा घुमारवीं के होने वाले चुनाव में सभा के सात वार्डो में से छह में प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। सभा के सचिव रामलाल पाठक व चुनाव अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर को प्रस्तावित सहकारी सभा के चुनाव में अब मात्र एक सीट पर ही चुनाव होना रह गया है। शेष सभी छह सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं।

वार्ड नंबर एक से मास्टर हरि सिंह के नाम वापस लेने से प्रकाश महाजन को, वार्ड पांच से संजीव मल्होत्रा, दकरी वार्ड से प्रेम लाल खाची, बरोटा लुहारवीं से प्रत्यासी चैन सिंह के नाम वापसी से राम लाल, अंबेडकर वार्ड से मिल्खी राम, और कल्याना वार्ड से ब्रह्मानंद शर्मा को निर्विरोध घोषित किया गया है। अब मात्र वार्ड दो इंदिरा वार्ड में चुनाव होना बाकी है जहां से सभा के वर्तमान प्रधान सतपाल तथा भाजपा समर्थित उम्मीदवार सतपाल के बीच में मुकाबला रह गया है। इस वार्ड में कुल 195 वोटर हैं जो 28 अक्टूबर को इन दोनों के भाग्य का फैसला करेंगे।

chat bot
आपका साथी