कीचड़ से लथपथ सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

उपतहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गतवाड़ के तहत नाले द जोल स्थान पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:34 PM (IST)
कीचड़ से लथपथ सड़क पर  चलना हुआ मुश्किल
कीचड़ से लथपथ सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

संवाद सहयोगी, भराड़ी : उपतहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गतवाड़ के तहत नाले द जोल स्थान पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो चुका है। कीचड़ से लथपथ सड़क में जहां दोपहिया वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है वहीं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। पडयालग से लैहड़ी-सरेल-लदरौर को जाने वाली सड़क पर नाला द जोल में सड़क में कीचड़ इकट्ठा हो रहा है। इस सड़क पर सफर करने वालों में पवन कुमार, नीरज शर्मा, सतीश कुमार, आशीष कुमार, संजीव कपिल, विनोद कुमार, अमी चंद, राकेश सेठी, अरुण कुमार, कमल देव, कुसमलता, यशस्वी कपिल, खूब सिंह, सोनू, संजीव कुमार ने सरकार व विभाग से सड़क की सुध लेने की मांग की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का काम नाबार्ड के तहत शुरू हुआ है और विभाग द्वारा इसको 27 जून तक बंद किया गया है। लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए हर रोज इस सड़क से गुजरना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। लोगों को मजबूरी हालात में इस सड़क से जाना होता है। इस जगह पर वाहन को ले जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से यहां पर फिलहाल पानी की उचित निकासी करने की मांग की है ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके। लोक निर्माण विभाग उपमंडल भराड़ी के सहायक अभियंता रतन सिंह चौहान ने कहा कि समस्या उनके ध्यान में है । इस सड़क का कार्य नाबार्ड के तहत किया जा रहा है। जेसीबी भेज कर सड़क की मरम्मत जल्द ही कर दी जाएगी ।

chat bot
आपका साथी