पनोह के पास पुराने रास्ते को जल्द बहाल किया जाए

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन विस्थापित समिति ने पनोह के पास पुराने रास्ते को जल्द बहाल करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:51 PM (IST)
पनोह के पास पुराने रास्ते को जल्द बहाल किया जाए
पनोह के पास पुराने रास्ते को जल्द बहाल किया जाए

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन विस्थापित समिति ने फोरलेन निर्माण कंपनी, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से समिति के साथ किए गए लिखित समझौते के अनुसार मांगों और कठिनाइयों को सुलझाने के सक्रिय प्रयास करने की मांग की है, ताकि विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हजारों विस्थापित परिवारों को राहत मिल सके।

समिति के प्रधान रामसिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति प्रस्ताव में मांग की गई कि पनोह के पास उनके शताब्दियों पुराने रास्ते को बहाल करने अथवा फोरलेन एक्स-प्रेस हाई-वे को आर-पार करने के लिए फ्लाई-ओवर ब्रिज का निर्माण करने के आदेश दिए जाएं ताकि उस क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को राहत मिल सके। समिति के प्रचार सचिव रणवीर सिंह ठाकुर ने कहा कि कि क्षेत्र की सड़कों पर निर्माण कंपनी के बड़े बड़े वाहनों व मशीनरी आदि चलने के कारण उनकी हालत दयनीय हो गई है। सड़कें उखड़ जाने से गहरे गड्ढे पड़ गए है और धूल-मिट्टी के कारण आस-पास के घरों में रहना कठिन ही नहीं बल्कि असंभव हो गया है। काफी मकानों को पिछली तीन बरसातों में काफी हानि पहुंची है और कुछ किसानों को उनकी संपत्ति का मुआवजा नहीं दिया गया है। सरकार और प्रशासन लोगों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण उनका जीवन कठिन हो गया है। उन्हें उजाड़ कर उनके उचित बसाव और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई भी योजना तैयार नहीं की गई है। उन्होने सरकार से मांग की है कि विस्थापितों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उनसे बैठक आयोजित करके उनकी सभी समस्याओं का निपटान किया जाए।

chat bot
आपका साथी