नंद नगरौंव स्कूल गेट के आगे सड़क कीचड़ में तबदील

झंडूता उपमंडल के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला नंद नगरौंव के मुख्य द्वार के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा कच्चे छोड़े गए थोड़े हिस्से के कारण स्कूल के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 04:16 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 04:16 AM (IST)
नंद नगरौंव स्कूल गेट के आगे 
सड़क कीचड़ में तबदील
नंद नगरौंव स्कूल गेट के आगे सड़क कीचड़ में तबदील

संवाद सहयोगी, झंडूता : राजकीय माध्यमिक पाठशाला नंद नगरौंव के मुख्य द्वार के साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा कच्चे छोड़े गए हिस्से के कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर यहां कीचड़ फैल जाता है। इस कारण बच्चों को सड़क पार करना मुश्किल हो जाती है। सड़क पर पानी इकट्ठा होने से दलदल बन गया है। इस कारण पाठशाला के अंदर जाना मुश्किल हो गया है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाठशाला के मुख्य द्वार के आगे सड़क कच्ची छोड़ दी है और 50 मीटर दोनों ओर से पक्की कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कई बार विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया लेकिन सड़क को पक्का करने की बजाय और मिट्टी डाल दी जाती है। इससे सड़क का लेवल पाठशाला के मैदान से काफी ऊंचा हो गया है। पानी सड़क से  मैदान में चला जाता है। इससे बच्चों को खेलने के लिए स्थान नहीं रहा है।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण वर्मा ने कहा इस बारे में जानकारी नहीं थी। जल्द स्कूल के मुख्य द्वार से मिट्टी उठवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी