बामटा में ट्राला लुढका, चालक की मौत

संवाद सहयोगी बिलासपुर चंडीगड़-मनाली एनएच पर बिलासपुर के बामटा चौक के समीप क्लींकर से भ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:26 PM (IST)
बामटा में ट्राला लुढका, चालक की मौत
बामटा में ट्राला लुढका, चालक की मौत

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : चंडीगड़-मनाली एनएच पर बिलासपुर के बामटा चौक के समीप क्लींकर से भरे ट्राले के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत गई। ग्राम पंचायत बामटा की प्रधान सीमा चंदेल ने बताया कि रविवार को एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बरमाणा से ट्राला नालागढ़ की ओर क्लींकर लेकर जा रहा था। अकस्मात ट्राले में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्राला लुढ़कता हुआ एनएच चंडीगड़-मनाली पर से दूसरे सड़क मार्ग बिलासपुर-घुमारवीं पर जा गिरा। प्रधान ने पुलिस को दुर्घटना होने के संदर्भ में सूचित किया।

इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा तथा स्वजनों को सौंपा।

दुर्घटना में मृतक चालक की शिनाख्त घुमारवीं उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत मल्यावर के टीहरा गांव के जोगिंद्र के रूप में हुई है। प्रधान सीमा चन्देल ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि दुर्घटना का शिकार हुए मृतक ट्राला चालक के परिवार को नियमानुसार फौरी राहत एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मृतक ट्राला चालक एक निर्धन परिवार से संबंधित है।

chat bot
आपका साथी