घुमारवीं में आज समस्याएं सुनेंगे खाद्य आपूर्ति मंत्री

संवाद सहयोगी घुमारवीं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजिन्द्र गर्ग आगामी 2

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:37 PM (IST)
घुमारवीं में आज समस्याएं सुनेंगे खाद्य आपूर्ति मंत्री
घुमारवीं में आज समस्याएं सुनेंगे खाद्य आपूर्ति मंत्री

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजिन्द्र गर्ग आगामी 26 अक्टूबर तक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकासात्मक कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राजिन्द्र गर्ग 23 अक्टूबर को समस्याएं सुनेंगे, जबकि 24 को प्रात: 11 बजे गाहर, स्वारा, पध्यान उठाऊ पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित गांव वाह, गाहर, खसवीं, बटेड़ एवं डाहलवीं में टैंकों का उद्घाटन करेंगे।

25 अक्टूबर को घुमारवीं के बम्म में प्रात: 10:50 बजे जन समस्याएं सुनेंगे, जबकि तीन बजे कोट में नव भारत युवक मंडल कोट द्वारा आयोजित हैंडबाल एवं बैडमिंटन खेल का समापन करेंगे। यही नहीं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री 26 अक्टूबर को प्रात: 10:30 बजे निहारी में चैखणा धार क्षेत्र की विभिन्न उठाऊ पेयजल योजना के सुधार के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसी दिन दोपहर 12:30 बजे लैहड़ी सरेल में डंगार उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन तथा दोपहर 2:40 बजे लोहट में आंगनबाडी भवन का लोकार्पण करेंगे।

chat bot
आपका साथी